Saturday, 22 April 2017

छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके ऐसे है जहाँ यह हाइड्रो सील फ़ाइलेरिया के कारण से भी होता है

सामाजिक जीवन में हाइड्रो सील के बारे में  बहुत से भ्रांतियाँ है।  युवा, अधेड़  और व्रृद्ध सभी उम्र के मरीज इस बीमारी को छुपा कर रखते है। जब यह बहुत बढ़ जाता है तब ही डॉक्टर के पास आते है।


बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा रायपुर में सर्जरी विभाग के डॉ गंभीर सिंह ने बताया की छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके (खास कर महासमुंद और बसना ) ऐसे है जहाँ यह हाइड्रो सील फ़ाइलेरिया के कारण से भी होता है। इसके इलाज की प्रक्रिया सामान्य हाइड्रो सील से भिन्न होती है।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सत्यजीत साहू ने बताया की सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और लोकल डॉक्टरों में  हाइड्रो सील  के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरुरी है। देरी से मेडिकल इलाज के लिए आने के कारण कई केस बहुत जटिल हो जाते है।  इससे इलाज का खर्च भी बढ़ता है।



बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में पिछले छह माह में हाइड्रोसील के  कई केस का सफलता पूर्वक इलाज किया गया है।


 जानकारी के लिए संपर्क करें : 9302091339 , 77475156 ,9329659049, 9302091339 , 77475156 ,9329659049  Balaji hospital Tikrapara Raipur CG





  

No comments:

Post a Comment

घुटने के दर्द के लिए सावधानी जरुरी है

घुटनों के अंदरूनी या मध्य भाग में दर्द छोटी मोटी चोंटों या आर्थराईटीज के कारण हो सकता है| लेकिन घुटनों के पीछे का दर्द उस जगह द्रव संचय हो...