Saturday, 22 April 2017

बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में मोतियाबिंद के मरीजों के लिए रियायती दरों पर आप्रेशन


बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में नेत्र विभाग की सेवाएं शुरू हो गयी है। हॉस्पिटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक  ने बालाजी हॉस्पिटल के ध्येय वाक्य समर्पित सेवा के संकल्प के साथ नेत्र विभाग के कार्यों को आगे 
कार्य करने की प्रेरणा दी। 

डॉ सत्यजीत साहू ने नेत्र विभाग के डॉ प्रीती चंद्रवंशी से बात की और इस गरीब और अभावग्रस्त मरीजों के लिए नेत्र विभाग की योजनाओं की चर्चा की।  बालाजी हॉस्पिटल की टीम ने यह योजना बनाई की मोतियाबिंद के मरीजों के लिए रियायती दरों पर आप्रेशन किया जाय। 

बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में मोतियाबिंद के  मरीजों के लिए रियायती दरों पर आप्रेशनके लिए हॉस्पिटल के मार्केटिंग विभाग से संपर्क करें :- 9302091339 , 77475156 ,9329659049  Balaji hospital tikrapara raipur  

No comments:

Post a Comment

घुटने के दर्द के लिए सावधानी जरुरी है

घुटनों के अंदरूनी या मध्य भाग में दर्द छोटी मोटी चोंटों या आर्थराईटीज के कारण हो सकता है| लेकिन घुटनों के पीछे का दर्द उस जगह द्रव संचय हो...